नमस्कार दोस्तों मेरा नाम कृष्णा है और आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा Quora जैसे और कौन-कौन से एप्प हैं? जिस पर आप Quora की तरह ही सवाल जवाब कर सकते हैं।
तो फिर तुझे बिना देर किये जानते हैं Quora जैसे और कौन-कौन से एप्प हैं? जो सवाल जवाब करने के लिए बने है।
Quora जैसे और कौन-कौन से एप्प हैं?
वैसे तो क्वोरा जैसे बहुत सारे ऐप और वेबसाइट गूगल पर भरे पड़े हैं परंतु उनमें से जो सबसे पॉपुलर वेबसाइट हैं वह है यह कुछ वेबसाइट्स-
दुनिया के 10 सबसे बड़े हिंदू मंदिर
1. Medium
मीडियम Quora की तरह ही एक सवाल जवाब करने का प्लेटफार्म है, यहां पर भी आप किसी भी तरह का सवाल कर सकते हैं और जवाब भी दे सकते हैं।
Quora पर लेखकों का प्रोतसाहन बढ़ाने के लिए up votes किया जाता है परंतु यहां पर लोगों का प्रोतसाहन बढ़ाने के लिए ताली बजाया जाता है।
अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अपने किसी भी ब्लॉग पोस्ट को डायरेक्ट इसमें इम्पोर्ट करके पब्लिश कर सकते हैं।
जब आप यहां पर अपने किसी भी ब्लॉग पोस्ट को इम्पोर्ट करके पब्लिश करेंगे तो यहां से आपको एक बिल्कुल फ्री नो फॉलो बैक लिंक मिल जाएगा।
2. Vokal
वह कल भी क्वोरा की तरह ही एक प्रचलित सवाल जवाब करने का प्लेटफार्म है, यहां पर भी आप किसी भी प्रकार का सवाल और जवाब कर सकते हैं।
इस प्लेटफार्म की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपको लेख पढ़ना पसंद नहीं है तो आप ऑडियो सुन सुन सकते हैं।
Vokal गूगल पर क्वोरा के प्रचलित लेखक गोपालकृष्ण विश्वनाथ भी मौजूद है जो इस पर सवाल और जवाब करते हैं।
3. Mix
Mix medium का एक अच्छा Alternative है और साथ मे क्वोरा का भी एक अच्छा Alternative है।
यहां पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ साथ किसी भी प्रकार का सवाल जवाब भी कर सकते हैं।
Mix पर अक्सर कॉन्टेंट इंग्लिश में ही होता है, यह वेबसाइट खासकर अमेरिका और बाहर के देशों में चलता है।
4. Reddit
यहां पर अक्सर कंटेन इंग्लिश में ही होता है आपको यहां पर किसी प्रकार का हिंदी सवाल और जवाब देखने को नहीं मिलेगा।
अगर आपको हिंदी पढ़ना और लिखना ढंग से नहीं आता तो आप इस वेबसाइट को ट्राई कर सकता है क्योंकि इस वेबसाइट पर पूरा का पूरा कंटेंट इंग्लिश में ही उपलब्ध है और अक्सर विदेशी लोग ही काम करते हैं।
5. Stack exchange
यह वेबसाइट भी एक विदेशी वेबसाइट है यह भी ठीक करा कि तेरा ही सवाल जवाब करने के लिए बना हुआ है।
जिस तरह क्वोरा में आपको up vote मिलता है ठीक उसी प्रकार इसमें भी आपको पॉइंट मिलता है।
6. Skippy
Qoura में आपके आपको सवालों का जवाब एक में मिलता है परंतु skippy में आपके सवालों का जवाब एक वीडियो के माध्यम से मिलता है।
अगर आपको लेख पढ़ना पसंद नहीं है तो आप इस वेबसाइट को ट्राई कर सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको आपके हर एक सवालों का जवाब वीडियो के फॉर्मेट में मिलता है जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है।
7. pocket
इस वेबसाइट में आपके अपने सवालों का जवाब एक ऑडियो फॉरमैट मिलता है जिसे आप हेडफोन के द्वारा सुन सकते हैं।
यह क्वोरा का एक अच्छा अल्टरनेटिव वेबसाइट है।
अगर आपको लेख पढ़ना और वीडियो देखना पसंद नहीं है तो आप इस वेबसाइट को ट्राई कर सकते हैं।
8. Brainly
यहां पर भी आप अपने मन पसंदीदा लेख पढ़ सकते हैं, और साथ ही साथ किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब भी दे सकते हैं।
यहां पर लेखकों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए अलग-अलग लेवल बनाया गया है और साथ ही साथ अगर लेखक एक अच्छी खासी लेवल पर चला जाता है तो उसे badge दिया जाता है।
Ted
Ted एक बहुत ही मशहूर ब्रांड है यहां पर भी अपने मनपसंद लेख को पढ़ सकते हैं यह क्वोरा का एक अच्छा खासा अल्टरनेटिव वेबसाइट है।
आपने तो कभी ना कभी ted x talk का नाम तो सुना ही होगा या फिर शायद इनकी कोई ना कोई वीडियो जरूर देखा होगा।
इसके मंच पर सिर्फ उन्हीं को लिया जाता है जो अपने फील्ड में बहुत ही आगे तक गए हो।
जैसे कि राजनेताओं वीडियो क्रिएटर ब्लॉगर ऑनलाइन मार्केट सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एफिलिएट मार्केटर आदि।
अगर आपने भी आने वाले समय में किसी ऐसे मुकाम को हासिल कर लिया जो काबिले तारीफ है तो शायद आपको भी Ted x talk के मंच पर जाने का मौका मिल जाए.
निष्कर्ष
तो बस दोस्तों इतना ही था आज के हमरे इस पोस्ट मे जसमे हमने जान की Quora जैसे और कौन-कौन से एप्प हैं? जिसपर आप सवाल और जवाब कर सकते है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो आप इस पोस्ट को जरूर शेयर करियेगा।