अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 26 May 2022 09:09 AM IST
सार
जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक टवेरा गाड़ी बुधवार की देर रात श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर 400-500 फीट नीचे जोजिला में गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू जारी है।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ है। जोजिला दर्रे पर एक टवेरा गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में टवेरा में सवार छह से सात लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल तीन लोगों की शव निकाल लिए गए हैं। अभी रेस्क्यू चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक टवेरा गाड़ी बुधवार की देर रात श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर 400-500 फीट नीचे जोजिला में गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
वाहन कारगिल से श्रीनगर जा रहा था। हादसे का शिकार हुए लोगों की तलाश के लिए पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं।